HOW TO CONNECT MOBILE PHONES TO SMART TV

TECH GURUJI
By -
0


 1. USB Cable से LED TV connect :

सबसे मैं आपको USB cable से अपने led tv को कैसे connect करते है ये बताऊंगा. USB cable से अपने mobile phone को tv से connect करना बहुत simple है।

सबसे पहले आपको USB केबल को अपनी led tv के USB port में लगाना है और USB का दूसरा cable अपने मोबाइल के चार्जिंग पोर्ट में लगाना है।

उसके बाद आपको आपके मोबाइल में फाइल ट्रान्सफर के आप्शन को सेलेक्ट करना होगा, जिसमे आपको android File Transfer को on करना होगा।

इसके बाद आपको अपने tv के menu में USB select करना होगा।

इसके बाद आपके tv में वो सरे फोल्डर शो होने लगेंगे जो आपके मोबाइल फ़ोन में है. अब आपको जो जो भी फाइल देखने है आप उसे ओपन कर सकते है.

2. Micro-HDMI Cable से mobile को TV से connect करना:

Micro HDMI cable की मदद से भी आप अपने फ़ोन को टीवी से कनेक्ट कर सकते है. इसके लिए आपको Micro HDMI cable की आवश्यकता होगी जो आपको किसी भी computer shop पे मिल जाएगी.

HDMI केबल खरीदने से पहले चेक कर ले की आपके led tv में HDMI पोर्ट है कि नहीं. यदि है तो आप hdmi port खरीद ले. HDMI Cable की मदद से मोबाइल फ़ोन को टीवी से connect करना बहुत ही सिंपल है.

  • सबसे पहले तो आप केबल के एक सिरे को टीवी में लगा दे और दूसरा सिरा अपने मोबाइल के चार्जिंग पोर्ट में लगा दे.
  • TV के मेनू में जाए और input में HDMI select करे.
  • अब आपके मोबाइल का डिस्प्ले आपके led tv में display होने लगेगा.

3. Chromecast से mobile को TV से connect कैसे करे :

Chromecast Google की Device है यह देखने में बिलकुल pen drive जैसी लगती है. Chromecast की सहायता से हम अपने computer और mobile की display को अपनी led tv से connect कर सकते है. यह एक WIFI जैसी Device  है जिसकी मदद से हम मोबाइल या computer की display अपने TV पर देख सकते है. Chromecast WIFI Signal पर काम करता है.

  • Chromecast को टीवी के USB Port में लगाये.
  • अब अपने tv की सेटिंग में जा कर Chromecast select करे.
  • आप जिस कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन को अपने टीवी कनेक्ट करना चाहते है उसमें Chromecast की एप्लीकेशन इनस्टॉल कर ले.
  • Mobile का Wi-Fi on करे और Chromecast को Wi-Fi से connect करे.
  • अब आपके मोबाइल की स्क्रीन आपके टीवी पर display होने लगेगी.

4. WIFI की मदद से Mobile को TV से Connect कैसे करे ?

आप चाहे तो WIFI की मदद से भी अपने LED tv को mobile से connect कर सकते है. बस इसके लिए आपके पास ऐसा LED tv होना चाहिए जिसमे WIFI की सुविधा हो. ज्यादातर Smart tv में wifi की सुविधा होती है.

  • WIFI के through mobile को tv से connect करने के लिए आपको सबसे पहले अपने टीवी का WIFI On करना होगा.
  • उसके बाद अपने मोबाइल के विफि से अपने TV के WI-FI को स्कैन करना होगा.
  • WIFI scan होने के बाद TV के Wi-Fi से अपने मोबाइल को कनेक्ट करले.
  • और अब आपके मोबाइल की स्क्रीन आपके tv पर होगी. यानि की आपका मोबाइल आपके टीवी से कनेक्ट हो चूका है.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)