माइक्रोसॉफ्ट का एक्सबॉक्स
360 एक वीडियो गेम
कंसोल है।
सबसे पहले एक्सबॉक्स 360 को खूली जगह रखें क्योंकि धूल और गर्मी एक्सबॉक्स की सबसे बड़ी दुश्मन होती हैं। अब अगर ध्यान से देखें तो एक्स बॉक्स 360 के पीछे की तरफ तीन कनेक्शन पोर्ट दिखेंगे जिसमें से एक पॉवर केबल कनेक्टर होगा दूसरा ऑडियो और वीडियो केबल कनेक्टर होगा और तीसरा इथरनेट केबल कनेक्टर पोर्ट होगा।
इसके अलावा एक्सबॉक्स के साथ आपको कुछ केबल भी मिलेंगी। जिसमें से एक सिल्वर कलर की बड़ी केबल होगी जिससे एक्सबॉक्स को टीवी से कनेक्ट करने के लिए प्रयोग किया जाता है और साथ में ऑडियो और वीडियो की कनेक्टर केबल होंगी। ध्यान रहें केबल में जो कलर दिए गए हैं उन्हीं कलरों के अनुसार एक्बॉक्स 360 के पोर्ट में केबल कनेक्ट करें जैसे येलो केबल येलों कनेक्टर में और रेड केबल रेड केबल में
अब आपके पास जो सिल्वर कलर की बड़ी केबल है उसे एचडीवी केबल कहते हैं इस केबल को अपनी टीवी के एचडी टीवी पोर्ट से कनेक्ट करें और दूसरा पार्ट एक्सबॉक्स से,
जब सभी वायर सही से कनेक्ट हो जाएं तो एक्सबॉक्स के फ्रंट में दिए गए बड़े से पॉवर बटन को ऑन करें अगर आपके पास वायर वाला कंट्रोलर है तो उसके एक्सबॉक्स के यूएसबी पोर्ट में कनेक्ट कर दें।