लैपटॉप खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें

TECH GURUJI
By -
0

 

1). ऑपरेटिंग सिस्टम चुनें (SELECT OPERATING SYSTEM):


अगर आप अपने सिस्टम में कोई विशेष ऑपरेटिंग सिस्टम चाहते हैं तो इस बात को लेकर भी आपको निश्चित हो जाना चाहिए।

अगर आपको पास Apple के डिवाइसेस मौजूद हैं तो आप MacOS चुन सकते हैं। वहीं हैकिंग के लिए आप Linux बेहतर है। और General-purpose उपयोग के लिए Windows से बेहतर कुछ नहीं।


2). ब्रांड का चुनाव करें (Select Computer Brand):


अगर आपको किसी खास ब्रांड का सिस्टम ही लेना है तो उसे लेकर भी निश्चित हो जाए।

अगर आपका बजट 30,000 तक है तो Dell आपके लिए अच्छा विकल्प है वहीं 30,000 से 50,000 तक में HP और Asus को आप consider कर सकते हैं। इसके ऊपर के बजट में Apple और Lenovo जैसे विकल्प बेहतर रहेंगे।

3). लैपटॉप स्क्रीन का साइज़ (LAPTOP SCREEN SIZE):


आपको लैपटॉप किस साइज़ का चाहिए यह आपके जरूरत पर काफी हद तक निर्भर करता है।


अगर आपको ग्राफिक डिज़ाइनिंग या फिर विसुअल का कुछ काम करना है तो आपके लिए बड़ी स्क्रीन साइज़ वाला pc खरीदना अच्छा रहेगा। अगर आपको नॉर्मल उपयोग के लिए चाहिए तो आप medium screen size का लैपटॉप खरीद सकते हैं।


मार्केट में आपको नॉर्मली 10 से लेकर 18-20 inches के लपटॉप्स आसानी से मिल जाएंगे।

4). प्रोसेसर देखें (PAY ATTENTIONS TO PC's PROCESSOR):


जिस तरह इंसान के लिए उसका दिमाग है उसी तरह एक कंप्युटर के लिए उसका CPU यानि प्रोसेसर है।

एक समझदार इंसान जिस प्रकार जीवन में तरक्की करता है ठीक उसी प्रकार एक जबरदस्त प्रोसेसर वाला PC भी आपके जीवन में तरक्की की बहार ला सकता है। इसलिए यह काफी जरूरी है कि आप लैपटॉप या डेस्कटॉप खरीदते वक्त प्रोसेसर का काफी ध्यान रखें।

दुनिया के सबसे पॉपुलर प्रोसेसर की रेंज Intel की i range है। जिसके i3, i5, i7, i9, i11 प्रोसेसर काफी पावरफुल हैं। इसके अलावा Ryzen के प्रोसेसर भी आजकल काफी ट्रेंड में हैं।

प्रोसेसर की जनरेशन भी देखें। ज्यादा बड़ी यानि advanced generation वाला pc खरीदें।

इसके अलावा प्रोसेसर की core भी देखें। Octa core या फिर Hexa core शानदार रहेगा।

5). बैटरी परफॉरमेंस चेक करें (Check Battery Performance):


अगर आप लैपटॉप क्रीड़ रहे हैं तो उसकी बैटरी का जरूर चेक करें। ज्यादा बैटरी बैकअप वाला लैपटॉप चुनें।


इंटरनेट पर जाकर, खासकर ऐमज़ान और फ्लिपकार्ट जैसी साइटों पर जाकर, जिस लैपटॉप को आप खरीद रहे हैं लोग उसकी बैटरी के बारे में क्या कहते हैं यह भी चेक करें।  


वैसे औसतन लैपटॉप का बैटरी बैकअप 5-6 घंटे का हो तो सही रहेगा। 


6). स्टॉरिज: हार्ड डिस्क और SSD (STORAGE SPACE: HDD & SSD):


स्टॉरिज का भी ध्यान रखना काफी आवश्यक है। लैपटॉप खरीदते वक्त आपको आजकल दो तरह की स्टॉरिज units मिलती हैं।

पहली, HDD यानि Hard Disk और दूसरी, SSD यानि Solid Storage Devices... 

हार्डडिस्क सिर्फ डेटा स्टोर करने के काम आती है यह आपके कंप्युटर के काम करने की स्पीड नहीं बढ़ाती है। जबकि SSD स्टोर करने के अलावा कंप्युटर की स्पीड भी बढ़ाती है। सामान्यतया SSD, HDD से 4 गुना expensive होती है।


ऐसा PC लें जिसमें दोनों ही मौजूद हो। 1 TB यानि 1024 GB की हार्डडिस्क और 256 GB की SSD आपके कंप्यूटर को काफी फास्ट बना देती हैं।


7). RAM ज्यादा हो (Check PC's RAM):


रैम का सीधा सा मतलब होता है कि आप एक साथ कितनी सारे काम अपने कंप्युटर पर smoothly कर सकते हैं। 


अगर आपके कंप्युटर की RAM ज्यादा है तो आप एक साथ कई सॉफ्टवेयर बिना किसी leg हुए चला सकते हैं। साथ ही बड़े सॉफ्टवेयर भी आपके pc में सपोर्ट करेंगे।


कम से कम 8 GB रैम वाला PC लें। इसके अलावा रैम का टाइप DDR4 या उससे ज्यादा हो तो अच्छा रहेगा।

8). ग्राफिक कार्ड (Graphic Card):


ग्राफिक कार्ड कंप्युटर के अंदर एक तरह की चिप होती है जिसकी वजह से हम अपनी स्क्रीन पर चीजों को देख पाते हैं।


ग्राफिक कार्ड दो तरह के होते हैं.. Integrated और dedicated


अगर आप ग्राफिक डिज़ाइनिंग या visual का कोई काम करते हैं तो आप ऐसा pc लें जिसमें dedicated graphic card हो। इससे आपका काम smoothly होगा। अगर आप visual का काम नहीं करते हैं तो आपको इसकी कोई जरूरत नहीं है।


9). Connectivity Ports देखें :


सभी लैपटॉप में USB और HDMI पॉर्ट्स तो जरूरी तौर पर होते ही हैं लेकिन यदि आपको कोई अलग-से अपने काम के लिए कोई port चाहिए तो आप उस तरह का pc देख सकते हैं।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)