हेलो दोस्तों, अगर आपके पास एक Laptop या Desktop कंप्यूटर है तो आपने Windows के बारे में तो जरूर सुना होगा यह एक Desktop Operating System है जो बहुत Popular है, इसके अलग-अलग Versions होते है जैसे Windows XP, Windows 7, Windows 8 और Windows 10 , जिनमे से Windows 10 सबसे Latest है ऐसा ही कुछ आपने अपने Mobile में भी देखा होगा जिसमे Android एक operating system जिसके नए-नए Versions आते है जो Updates के जरिये इनस्टॉल होते हैं लेकिन आपके Desktop या Laptop में आप Windows 10 को Update के जरिये Install नहीं कर सकते क्यूंकि इसका Update के जरिये इनस्टॉल होने का समय निकल चुका है इसलिए आपको अब इसे खुद से ही डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा। वो कैसे आइये देखते हैं और जानते हैं की Windows 10 कैसे Download और Install करें.
1. Media Creation tool का इस्तेमाल करके।
इस Method की मदद से आप सिर्फ अपने Laptop या Desktop में ही Windows 10 को डाउनलोड कर सकते हैं जिसके लिए आपके कंप्यूटर में Windows 7 या इससे बड़ा Version installed रहना चाहिए। Media Creation tool Download और Use करने के लिए निचे दिए गए Steps को फॉलो करें।
Step 1. अपने कंप्यूटर में Browser Open करें।
Step 2. अब निचे दिए गए Download लिंक को अपने ब्राउज़र में Open करें।
Download Media Creation tool
Step 3. अब 'Download tool now' पर क्लिक करें, अगर अब आपके सामने Download Prompt आता है तो Save File के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5. Media Creation Tool Load होने में थोड़ा समय लेगा है इसके load होने के बाद License को Accept करें।
Post a Comment
0Comments